रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात द्वारा गला रेतकर हत्या कर कर दी है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने आनन-फानन में इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
सांसद ने नशेड़ी प्रधान अध्यापक को पकड़ा, मौके पर किया सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अभनपुर थाने के बिरोदा गांव की है। यहां बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात बदमाश द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही SP, ASP, CSP, TI समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं।
इतना ही नहीं पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस की टीम ने घर को सील कर दिया है और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस की टीम पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में भी जुट गई है।



More Stories
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर बॉर्डर पर चला सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन
Major Action In Mahasamund : 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की जब्ती
Jameen Vivaad : गरियाबंद में पुश्तैनी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, गांधी मैदान में न्याय की गुहार