
अमलीडीह, रायपुर, 22 जून 2025 : डहर फुटबॉल एकेडमी अमलीडीह, रायपुर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आज, 22 जून, रविवार को एक भव्य समारोह के साथ सफल समापन हुआ। यह शिविर 15 मई से 15 जून 2025 तक चला, जिसमें क्षेत्र के लगभग 45 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और फुटबॉल के गुर सीखे।

यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किया गया था – पहला सत्र सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक और दूसरा सत्र शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक। बच्चों को फुटबॉल के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं से गहराई से परिचित कराने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम ने कड़ी मेहनत की। मुख्य कोच श्री दिनेश टोप्पो और श्री आकाश कुजुर के मार्गदर्शन में, सहायक कोच श्री ए विजय, सुनील, रोहित, अमित और सोनू ने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान, बच्चों को अन्य अकादमियों के साथ अभ्यास मैच खेलने का भी अवसर मिला, जिससे उनके खेल कौशल में और निखार आया।
समापन समारोह में एकेडमी के संरक्षक और समाज सेवक श्री लोकनाथ गोंदुदे जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश टोप्पो और श्री ए विजय ने संयुक्त रूप से की, जबकि श्री जेक्स जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और समर कोर्स पूरा करने पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए श्री दिनेश टोप्पो और श्री विजय को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, सियान सदन के वरिष्ठजन, तथा अमलीडीह कॉलोनी के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री डी. जी. टंडन जी एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रोहित पटेल, दिनेश और ए विजय ने मिलकर किया।
यह प्रशिक्षण शिविर न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने में सफल रहा, बल्कि इसने बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया। डहर फुटबॉल एकेडमी, अमलीडीह रायपुर के सचिव ने बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र के युवा फुटबॉल में अपनी पहचान बना सकें।
प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क प्लेटफार्म डहर फुटबॉल एकेडमी, अमलीडीह रायपुर से इच्छुक खिलाड़ी, इस मो. नंबर: 6261995477 पर संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
17 July का भारतीय और विश्व इतिहास
भ्रष्टाचारियों पर विष्णु का चक्र हावी, जन समस्या की फाइलें अब नहीं खा रही धूल, निपटाए जा रहे हफ्ते भर में
ICC Rankings: नंबर वन का बल्लेबाज फिर से बदला, इस बार भी भयंकर उठापटक