Categories

August 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

बीजापुर में तैनात सीआरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

बीजापुर, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे मिंगाचल कैंप स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन में हुई।

मृतक जवान की पहचान पप्पू यादव, निवासी भोजपुरी, बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले ही छुट्टी से लौटकर कैंप में वापस ड्यूटी पर आया था। बुधवार की सुबह अपनी सर्विस राइफल से उसने खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप के अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि पप्पू यादव लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नैमेड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचा इंडिया गठबंधन का डेलिगेशन, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – कानून अपना काम कर रहा

About The Author