समावेशी शिक्षा अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर एवं सीआरसी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के विशेष शिक्षकों हेतु सेवाकालीन प्रशिक्षण के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सीआरई कार्यक्रम का आयोजन सीआरसी, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में दिनांक 3 से 4 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती स्मिता महोबिया, निदेशक सीआरसी, राजनांदगांव, श्रीमती सीमा गौरहा, सहायक संचालक (समावेशी शिक्षा), श्रीमती श्यामा तिवारी, समावेशी समन्वयक, श्री करन सिंह शिशोदिया, राज्य तकनीकी सलाहकार, श्री जिला मिशन समन्वयक, श्री केपी विश्वकर्मा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक (समावेशी शिक्षा), श्रीमती कोना ललिता, फैकल्टी इन स्पेशल एजुकेशन, NIEPID, सिकंदराबाद द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष शिक्षकों को विशेष शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी गतिविधियों एवं पुनर्वास के क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न विषयों से परिचित कर उनके कौशल एवं अनुभव में वृद्धि करना है। इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेष शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय कार्यक्रम के आधार पर भारतीय पुनर्वास परिषद्, नई दिल्ली द्वारा उपस्थित पेशेवरों को अंक भी प्रदान किए जाएंगे जिससे ये पेशेवर अपने सीआरआर नंबर को नियमितता प्रदान कर सकें। यह प्रथम प्रयास राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर द्वारा विशेष शिक्षकों की आवश्यकता को देखते हुए किया गया जिसका भविष्य में इन पेशेवरों को लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव द्वारा कार्यक्रम का जायजा लिया गया तथा अपने वक्तव्य प्रतिभागियों के समक्ष रखे तथा दिव्यांग बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु विशेष शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इसी दौरान महापौर द्वारा दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता एवं आयु अनुरूप टीएलएम उपकरण एवं हायरिंग एड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्वेता कुमारी, डॉ निलेश मारुति गुजर, श्री किशन बैरवा, श्रीमती कोना ललिता द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर
संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।



More Stories
LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Severe Cold In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।