Categories

September 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

कोरबा: पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और दो युवकों के बीच विवाद, थाने में हुई नोकझोंक, जांच जारी

कोरबा। जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। इस बार विवाद में पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उनके साथी शामिल रहे, जिनका गजरा ऑफिसर्स कॉलोनी के पास दो युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाने पहुंच गए, जहां उनकी तीखी बहस हुई।

छत्तीसगढ़ में न्यूनतम वेतन संशोधन की मांग, श्रमिक संघ ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

थाना परिसर में हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी दोनों पक्षों से अल्कोहल मीटर से जांच कराने की बात कह रहे हैं।

इसी दौरान एक पक्ष के लोग चार सवारी के साथ एक वाहन में थाना परिसर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

About The Author