Clay Mine Accident बलरामपुर, छत्तीसगढ़| 17 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से त्योहार से पहले दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मिट्टी खदान के दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनाएं वाड्रफनगर क्षेत्र के लोधी और मदनपुर गांव में हुईं।
High Court : ने समीर वानखेड़े मामले में केंद्र को झटका, लगाया 20,000 रुपये का जुर्माना
पहला हादसा: लोधी गांव में युवक की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, लोधी गांव में कुछ ग्रामीण घर की दीवारों की पुताई के लिए छुई मिट्टी लेने खदान में गए थे। उसी दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में चार लोग दब गए, जिनमें से दो को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
लेकिन उमेश कुमार (24), पिता जयप्रकाश, निवासी लोधी गांव की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति अब भी मलबे के नीचे दबा होने की आशंका है, जिसे लेकर रेस्क्यू अभियान जारी है। ग्रामीण और प्रशासन की टीमें मौके पर जुटी हैं।
Bilaspur Police : वीडियो में कैद हुई वसूली की घटना, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
दूसरा हादसा: मदनपुर में महिला की जान गई
दूसरी घटना मदनपुर गांव की है, जहां कुछ महिलाएं पुताई के लिए मिट्टी निकाल रही थीं। अचानक खदान धंस गई, जिससे सविता देवी, पति विजय कुमार (निवासी गुरमुट्टी गांव) की मलबे में दबकर मौत हो गई।
हादसे में एक अन्य महिला घायल हुई है, जिसे ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दो अन्य महिलाएं किसी तरह बाल-बाल बच गईं।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला