बालोद समाचार :- कल दिनांक 2 जून को छत्तीसगढ़ में निषाद समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक बालोद जिले के ग्राम भिलाई गुंडरदेही में रखा गया था।
बैठक को अजित नाविक निषाद समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने दृढ़ संकल्पित है चुकी हम शिक्षित वर्ग से है इसीलिए समाज को नई दिशा देना ,समाज को हर संभव सहयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनता है।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अतिशीघ्र प्रदेश स्तर की बैठक करने ,सामाजिक जनगणना कराने, सभी कर्मचारी अधिकारी की परिवारिक जानकारी को पोर्टल के माध्यम से संग्रहित करने, सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से आजीवन ,निषाद समाज का सदस्यता लेने तथा 100 रुपया वार्षिक सहयोग राशि संयुक्त खाता खुलवाने के संबंध में निर्णय लिया गया।
बालोद जिले ग्राम भिलाई में वार्षिक सम्मेलन में निषाद समाज के बच्चों को खेल में भाग लेने के लिए विदेश भेजने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक की उपस्थिति में सभी सदस्यों ने 5000 हजार का नगद , सहयोग राशि मंच में प्रदान किया गया।
बैठक में सभी ने अपनी अपनी विचारों को रखा।
बैठक के दौरान बालोद जिले के जिला अध्यक्ष देव लाल निषाद ,(वरिष्ठ लिपिक जिला पंचायत ) शिक्षक रमेश कुमार निषाद( सब इंस्पेक्टर बालोद ) दिनेश कुमार निषाद (शिक्षक ), ओ पी सरपा (प्रधान पाठक) दिनेश कुमार ( शिक्षक ),श्याम लाल निषाद (पंचायत सचिव ),ईश्वर लाल निषाद( शिक्षक), डोमार सिंह निषाद (प्रधान पाठक ) , उस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ जिला बालोद के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रचार सचिव श्री देव लाल निषाद ने आभार किया।
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा