Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Vyapam : जल संसाधन विभाग में ‘सहायक मानचित्रकार’ के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

CG Vyapam रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत ‘सहायक मानचित्रकार (सिविल)’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना (WRAD25) जारी कर दी है।

9 जनवरी से शुरू हुए आवेदन

व्यापम द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां और समय (WRAD25)

विवरण तिथि / समय
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार)
आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026 (सोमवार), शाम 5:00 बजे तक
त्रुटि सुधार (Correction Window) 3 से 5 फरवरी 2026
प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होने की तिथि 9 मार्च 2026
संभावित परीक्षा तिथि 15 मार्च 2026 (रविवार)
परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
परीक्षा केंद्र रायपुर

त्रुटि सुधार और परीक्षा केंद्र

यदि उम्मीदवारों से आवेदन भरते समय कोई चूक हो जाती है, तो उन्हें 3 से 5 फरवरी के बीच सुधार का मौका दिया जाएगा। व्यापम ने इस परीक्षा के लिए केवल रायपुर को ही परीक्षा केंद्र बनाया है।

कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर ‘Online Applications’ सेक्शन में WRAD25 लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपनी प्रोफाइल लॉगइन करें (या नया पंजीकरण करें)।

  4. सहायक मानचित्रकार (सिविल) पद के लिए आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

About The Author