वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

गिरफ्तार

CG News: राउरकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरफ्तार, 23 बैंक खातों में जमा 1.41 करोड़ रुपये फ्रीज

रायपुर। राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सिविल टाउनशिप, बसंत कॉलोनी और अन्य इलाकों में छापेमारी कर गिरोह के मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि ये आरोपी “ट्रेड नाउ” नामक फर्जी एप के जरिए देशभर में लोगों को ठगते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 68 फर्जी सिम कार्ड, 19 एटीएम/डेबिट कार्ड, 31 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 2 जियो फाइबर राउटर, 20 आईडी प्रूफ, 4 बैंक पासबुक/चेक बुक, 2 पेनड्राइव, एक मारुति स्विफ्ट कार और एक स्कूटी जब्त की है। अब तक 23 बैंक खातों में जमा 1.41 करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया है, जबकि 176 अन्य खातों की जांच जारी है।

दुबई से हो रहा था ठगी रैकेट का संचालन
गिरोह का सरगना किशन अग्रवाल दुबई में रहकर भारत सहित कई देशों में साइबर ठगी की साजिश को अंजाम देता था। उसे रायपुर के मोवा स्थित अवनी ग्रीन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह हवाला ऑपरेटरों के जरिए पैसे का लेनदेन करता था और इसका नेटवर्क दक्षिण व पश्चिम एशिया के देशों तक फैला हुआ था। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की जानकारी के अनुसार यह गिरोह देशभर के 27 मामलों में संलिप्त है।

हर दिन 50 लाख रुपये का लेनदेन
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य रोजाना 50 लाख रुपये तक का लेनदेन करते थे। यह पूरा नेटवर्क बहुत ही सुनियोजित तरीके से काम करता था, और पुलिस की निगरानी से बचने के लिए किशन अग्रवाल बार-बार दुबई भाग जाता था।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. किशन अग्रवाल (26) – रायपुर, छत्तीसगढ़
  2. कुणाल अग्रवाल (25) – रायपुर, छत्तीसगढ़
  3. अर्जुन सिंह (27) – रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड
  4. गिरधारी सिंह उर्फ राम (24) – जसपुर, छत्तीसगढ़
  5. अजय कुमार (25) – कोरबा, छत्तीसगढ़
  6. संदीप कुमार सोनी (28) – बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़
  7. सौमेंद्र सिंह राजपूत (27) – जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़
  8. अभिजीत भारद्वाज (27) – रायगढ़ (सारंगढ़), छत्तीसगढ़
  9. दिनेश कुमार साहू (25) – जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़
  10. एक अन्य आरोपी – जानकारी जांचाधीन

जब्त सामग्री का विवरण:

  • 5 लैपटॉप
  • 31 मोबाइल
  • 68 फर्जी सिम
  • 2 जियो फाइबर नेटवर्क राउटर
  • 20 आईडी प्रूफ
  • 4 पासबुक/चेक बुक
  • 2 पेनड्राइव
  • 19 एटीएम/डेबिट कार्ड
  • 1 मारुति स्विफ्ट कार
  • 1 स्कूटी

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और साइबर ठगी में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

About The Author