Categories

January 9, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : जांजगीर-चांपा में पुलिस आरक्षक और नाबालिग गांजा तस्कर गिरफ्तार, 15 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक पुलिस आरक्षक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लगभग 15 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है।

धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार बोलीं हेमा मालिनी, भावुक होकर बताया क्यों रखी गई थीं दो प्रेयर मीट

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक कार में गांजा ले जा रहे थे, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि यह तस्करी लंबे समय से चल रही थी और स्थानीय बाजारों में इसे बेचने की तैयारी थी।

शिवरीनारायण पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच जारी है और आरोपी के अन्य सहयोगियों की पहचान करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही इस घटना ने पुलिस विभाग में विश्वसनीयता और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

About The Author