Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में नई नियुक्तियां, अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त

नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15(3) के तहत राज्यपाल के निर्देशानुसार राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

मलगांव मुआवजा प्रकरण में CBI की छापेमारी: हरदीबाजार में दस्तावेज खंगाले, फर्जी मुआवजा लेने वालों में खलबली

इस क्रम में सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।

राज्य के सर्वोच्च सूचना अधिकारी के रूप में अमिताभ जैन पर सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, अपीलों और शिकायतों के निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध निपटान की अहम जिम्मेदारी होगी। उनके अनुभव से आयोग के कामकाज में गति और पारदर्शिता आने की उम्मीद जताई जा रही है।

About The Author