CG News , रायपुर (जसेरि)। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए विदेशी ऐप के जरिए चैटिंग करने वाले दर्जनों लोगों पर शिकंजा कस दिया है। इस कार्रवाई से न सिर्फ शहर में सनसनी फैल गई, बल्कि देर रात तक लोग यह समझने की कोशिश करते रहे कि आखिर मामला क्या है और किन आरोपों के तहत लोगों को थाने ले जाया गया है।
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ विदेशी ऐप्स के जरिए संदिग्ध गतिविधियों और संभावित विदेशी कनेक्शन की इनपुट मिली थी। इसके बाद साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच करते हुए दर्जनों लोगों की चैटिंग हिस्ट्री खंगाली। जांच के दौरान कई संदिग्ध चैट और संपर्क सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात एक साथ कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।
आधी रात कई इलाकों में एक साथ छापे
पुलिस टीम ने नूरजहां होटल के मालिक, भारत सिल्क हाउस के मालिक सहित बैजनाथपारा, राजातालाब, सिविल लाइन, मोवा, सड्डू, बैरनबाजार, कचना, पंडरी, मोदहापारा, तेलीबांधा और अंवंतिबाई चौक जैसे इलाकों में एक साथ छापा मारा। अचानक पुलिस के पहुंचने से इन इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। छापेमारी के दौरान जिन लोगों पर संदेह जताया गया, उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सभी से विदेशी ऐप पर हुई चैटिंग, संपर्कों और लेन-देन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।
विदेशी कनेक्शन की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। विदेशी ऐप्स के माध्यम से बातचीत, डेटा शेयरिंग और संभावित संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है। इसी वजह से बिना देरी किए एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी गई।



More Stories
Wildlife Tafficking : धमतरी के मगरलोड वन क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिला तेंदुए का शव
CG News : बैजनाथपारा, मौदहापारा, संजय नगर, शंकर नगर और मोवा में पुलिस का सघन ऑपरेशन
School Improvement Plan : छत्तीसगढ़ में डी-ग्रेड स्कूलों की हालत सुधरेगी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गोद लेने की योजना