कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां घरों के बाहर सूखा रहे लेडिस, जेन्स के अंडर गारमेंट्स और कपड़ों की चोरी हो रही. चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पूरा मामला एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का है.
पैसा डबल करने का झांसा देकर : 10 लाख की ठगी में भाजपा नेता और उसका साथी गिरफ्तार
वायरल वीडियो में बाइक से तीन युवक एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में आते दिख रहे और एक-एक कर घरों के सामने सूख रहे जीन्स, शर्ट और टीशर्ट के अलावा महिलाओं और पुरुष के अंडर गारमेंट्स की चोरी कर रहे. कुछ जागरूक लोगों ने इस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया है, ताकि कॉलोनीवासी ऐसे चोरों से सतर्क रहे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कपड़ा चोरी की घटना से कॉलोनीवासी परेशान हैं. चोर घर के बाहर रखे महिला और पुरूष के कपड़ों के अलावा उनके अंडर गारमेंट्स को भी चोरी कर ले जा रहे हैं. वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
More Stories
भ्रष्टाचारियों पर विष्णु का चक्र हावी, जन समस्या की फाइलें अब नहीं खा रही धूल, निपटाए जा रहे हफ्ते भर में
अभनपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपति की लाश खून से लथपथ मिली
सांसद ने नशेड़ी प्रधान अध्यापक को पकड़ा, मौके पर किया सस्पेंड