बिलासपुर/मरवाही। बिलासपुर जिले के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेंद्र जायसवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने उनके खिलाफ तत्काल निलंबन (सस्पेंशन) के निर्देश दिए हैं।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो एक स्पा संचालक द्वारा अपने निजी डिवाइस से गोपनीय तरीके से रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
सरकार ने माना मामला गंभीर
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो की सामग्री और उससे जुड़े तथ्यों को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे गंभीर आचरण का मामला माना है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब करने के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निलंबन की तैयारी, जांच के आदेश
गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी और जांच पूरी होने तक ASP राजेंद्र जायसवाल को निलंबित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह के मामलों को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र जायसवाल इससे पहले भी अपने कार्यकाल के दौरान विवादों में घिरे रहे हैं। मामले ने उनकी प्रशासनिक छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR