Categories

January 15, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Minister PSO Allegations : राजिम क्षेत्र से सामने आया घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला

 CG Minister PSO Allegations , राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक महकमे को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। यहां एक मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) पर अपनी ही पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना में महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Durg News : दुर्ग में बड़ा हादसा टला, शिवनाथ नदी में कूदने पहुंचीं दो युवतियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भेंड़री गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका पति, जो वर्तमान में एक मंत्री के साथ पीएसओ के रूप में तैनात है, का किसी अन्य महिला के साथ कथित रूप से अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से लगातार विवाद हो रहा था।

पीड़िता का आरोप है कि विवाद के दौरान उसके पति ने आपा खो दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि महिला को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। परिजनों की मदद से घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसे काफी अंदरूनी और बाहरी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस सक्रिय हुई और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी पीएसओ के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं।

About The Author