रायपुर : प्रदेश में तीन माह का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है. जून माह निकल गया पर अब तक पूरा राशन वितरण नहीं हो सका है. शासन की ओर से राशन वितरण के लिए कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई थी, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही.
इस दौरान उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों में कई बार विवाद की स्थिति बनी. इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है कि शासन ने राशन वितण के लिए 7 जुलाई तक का समय दिया है.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासन द्वारा जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है. तीन माह का राशन एक साथ मिलने के कारण राशन दुकानों में भीड़ बढ़ गई. उपभोक्ता एक ओर जहां समय की कमी के कारण असहज महसूस कर रहे हैं, वहीं दुकानदारों को भी सीमित समय में अधिक उपभोक्ताओं को राशन देने की चुनौती झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं ने मांग की थी कि राशन वितरण की समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि सभी हितग्राही समय पर अनाज प्राप्त कर सकें.



More Stories
Drunk Teacher video : शिक्षा व्यवस्था पर कलंक, बिलासपुर में नशे में धुत शिक्षक स्कूल पहुंचे, बच्चों ने उठाने की की कोशिश – वीडियो वायरल
नक्सलवाद पर अंतिम वार: टॉप कैडर के निशाने पर सुरक्षा बल, बदलती रणनीति से माओवादियों में मचा हड़कंप
Bilaasapur koching Sentar Maarapeet : कोचिंग सेंटर के बाहर सरेआम गुंडागर्दी, ट्यूटर और पत्नी से की गई मारपीट