Categories

July 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही बस मध्य प्रदेश में पलटी, घायल यात्री अस्पताल में भर्ती, जानें हादसे की वजह

शहडोल : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही एक बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हादसा शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र स्थित असवारी तिराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बस पलटते ही आसपास चीख-पुकार मच गई, और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस मनीष सर्विस कंपनी की बताई जा रही है, लेकिन घायलों के नाम और पते की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक और बस हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इस इलाके में बार-बार हादसे होने के बावजूद परिवहन विभाग की ओर से गति नियंत्रण के लिए कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है।

About The Author