बिलासपुर: नौकरी करने मलेशिया गए युवक का माता-पिता से संपर्क टूट गया है. युवक रोजाना वह अपने माता-पिता से मोबाइल में बातचीत कर रहा था, लेकिन पिछले दो दिनों से मोबाइल बंद होने मिलने से परेशान माता-पिता ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सो रहे ससुर को जिंदा जलाने का प्रयास, दामाद फरार
दरअसल, जूना बिलासपुर के शांति लाज के पीछे रहने वाले सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग कार्यालय में पदस्थ राजेश तम्बोली का इकलौता बेटा दीपक तम्बोली (29 साल) 31 मई को नौकरी करने के लिए मलेशिया गया था. वहां जाने के एक सप्ताह बाद परिजनों को बताया कि संबंधित कंपनी ने उसे रिजेक्ट कर दिया है. वह दूसरी कंपनी में नौकरी पाने का प्रयास कर रहा है. उस दौरान पिछले एक माह से वह होटल में रह रहा था. उनके बीच लगातार मोबाइल में बातचीत हो रही थी.
पिता ने बताया कि 22 जून को होटल का रूम छोड़कर गेस्ट हाउस में कुछ लड़कों के साथ रहने की बात बताई. परिजन जब गेस्ट हाउस का नाम पता पूछते थे, तो वह टाल देता था. बीते 19 जुलाई को परिजनों की उससे मोबाइल में बात हुई थी. 20 जुलाई को फोन लगाया तो रिंग जा रही थी, पर फोन रिसीव नहीं हो रहा था. 21 जुलाई को उन्होने फोन लगाया तो मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है.
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक दे दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का हवाला
कोविड काल में कर रहा था वर्क फ्राम होम
परिजनों के मुताबिक, दीपक 4 साल नोएडा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. उसके बाद उसने नागपुर ट्रांसफर करा लिया था. वहां एक माह काम करने के बाद नौकरी छोड़कर शहर आ गया था. कोविड काल में घर में रहकर ऑनलाइन काम कर रहा था. उसके बाद दीपक अपने माता-पिता से विदेश में रहकर नौकरी करने की बात कहने लगा, माता-पिता की समझाइश के बाद भी वह नौकरी करने मलेशिया चला गया. पिता मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस युवक की पतासाजी में जुटी है.



More Stories
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live
26 Jan 2026 Crime Incidents: शहर में चोरी, मारपीट और नशे के आरोपियों पर कसा शिकंजा।
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार