रायपुर- रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने और वोट चोरी के आरोप को पूरी तरह निराधार व भ्रामक बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और आगामी चुनावों में भी उन्हें अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है। यही कारण है कि वे देश की सबसे प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर उसकी साख को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
टीम इंडिया में एंट्री के लिए अब मचेगा घमासान, एशिया कप से पहले बड़ा फैसला
उन्होंने कहा, “जब राहुल गांधी कर्नाटक, हिमाचल और झारखंड में जीतते हैं तो चुनाव आयोग पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन जब हारते हैं तो उसी आयोग की निष्पक्षता पर हमला बोलते हैं।” अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में है, और यह संस्था दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस ने 70 सीटें जीती थीं तब राहुल गांधी चुप थे। अब जब जनता ने उन्हें नकार कर 35 सीटों पर समेट दिया है तो वे चुनाव आयोग पर प्रश्नचिह्न लगाने लगे हैं।” अग्रवाल ने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए, क्योंकि उनके पास देश के नामी-गिरामी वकीलों की पूरी फौज मौजूद है। लेकिन सिर्फ़ झूठे आरोप लगाकर जनता के विश्वास को तोड़ने का प्रयास करना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य