रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को किस जिले में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, इसको लेकर प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक का समय उनके शेड्यूल में सुशासन तिहार के समाधान शिविरों के लिए आरक्षित है, लेकिन कौन सा जिला होगा—यह अब तक तय नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्वयं तय करेंगे कि उन्हें अचानक किस जिले में जाना है। वहां वे न केवल समाधान शिविर में शामिल होंगे बल्कि आम जनता से सीधी बातचीत कर सरकार की योजनाओं और सेवाओं पर फीडबैक भी लेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिलों में समीक्षा बैठक भी करेंगे और अफसरों से प्रगति रिपोर्ट तलब करेंगे। ऐसे में जिले के अधिकारी सतर्क मोड में हैं और किसी भी समय मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
More Stories
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट: अगले 3 घंटे में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, 15 जिलों में चेतावनी जारी
छत्तीसगढ़ : टीकाकरण के बाद नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप – जिला अस्पताल में हंगामा
प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या, लड़की के परिजनों पर आरोप – ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट घेराव, बोले पुलिस दबा रही मामला