रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को किस जिले में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, इसको लेकर प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक का समय उनके शेड्यूल में सुशासन तिहार के समाधान शिविरों के लिए आरक्षित है, लेकिन कौन सा जिला होगा—यह अब तक तय नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्वयं तय करेंगे कि उन्हें अचानक किस जिले में जाना है। वहां वे न केवल समाधान शिविर में शामिल होंगे बल्कि आम जनता से सीधी बातचीत कर सरकार की योजनाओं और सेवाओं पर फीडबैक भी लेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिलों में समीक्षा बैठक भी करेंगे और अफसरों से प्रगति रिपोर्ट तलब करेंगे। ऐसे में जिले के अधिकारी सतर्क मोड में हैं और किसी भी समय मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयार रहने को कहा गया है।



More Stories
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर बॉर्डर पर चला सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन
Major Action In Mahasamund : 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की जब्ती
Jameen Vivaad : गरियाबंद में पुश्तैनी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, गांधी मैदान में न्याय की गुहार