Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ब्रेकिंग न्यूज: मुख्यमंत्री विष्णु देव का आज अचानक दौरा, किस जिले में उतरेंगे—राज खुला नहीं!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को किस जिले में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, इसको लेकर प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक का समय उनके शेड्यूल में सुशासन तिहार के समाधान शिविरों के लिए आरक्षित है, लेकिन कौन सा जिला होगा—यह अब तक तय नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्वयं तय करेंगे कि उन्हें अचानक किस जिले में जाना है। वहां वे न केवल समाधान शिविर में शामिल होंगे बल्कि आम जनता से सीधी बातचीत कर सरकार की योजनाओं और सेवाओं पर फीडबैक भी लेंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिलों में समीक्षा बैठक भी करेंगे और अफसरों से प्रगति रिपोर्ट तलब करेंगे। ऐसे में जिले के अधिकारी सतर्क मोड में हैं और किसी भी समय मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

About The Author