Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Amit Baghel : फरार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल जल्द सरेंडर कर सकते हैं

Amit Baghel : रायपुर। समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोपों में फरार चल रहे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द ही छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बघेल 5 दिसंबर 2025 को आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

Two years of BJP government in CG : साय सरकार के दो वर्ष पूरे: विकास, पारदर्शिता और सुशासन के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़

अंडरग्राउंड रहते हुए एक निजी यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बघेल ने कहा कि वे “भागने वालों में नहीं” हैं और “छत्तीसगढ़ की मिट्टी के बेटे” होने के नाते यहीं रहकर कानून की प्रक्रिया का सामना करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे आगे भी न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

पुलिस की कार्रवाई

अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों की पुलिस अमित बघेल की तलाश में अभियान चला रही है और कई जगहों पर छापेमारी भी की जा चुकी है।

इंटरव्यू में बघेल ने स्वीकार किया कि कानून से बचना संभव नहीं है और वे जल्द ही सरेंडर करेंगे।

 समाज के प्रति स्पष्ट संदेश

अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी समाज, जाति या धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वे बोले—
“जो भी व्यक्ति समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा, उसे किसी तरह की रियायत नहीं दी जानी चाहिए, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।”

About The Author