नई दिल्ली:करिश्मा कपूर एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद से चर्चा में हैं. हाल ही में संजय कपूर का लंदन में पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. करिश्मा की संजय से साल 2003 में शादी हुई थी और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने तो शादी कर ली थी, लेकिन एक्ट्रेस ने सिंगल मदर का ऑप्शन चुना. संजय से पहले करिश्मा का रिश्ता एक्टर अभिषेक बच्चन से जुड़ा था और दोनों की साल 2002 में सगाई भी हुई थी, लेकिन फैमिली अनबन के चलते बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. अभिषेक से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर भी टूट चुकी थीं और सगाई टूटने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपना दुख बयां किया था.
पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के बने ऐसे पहले कप्तान, अब इमरान खान के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर
करिश्मा का पहला इंटरव्यू
एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘शायद यही सही समय है, जब मैं अपनी बात सबको बता सकूं, उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया, यह साल मेरे लिए दुख लेकर आया, मैं नहीं चाहती कि किसी और के साथ भी ऐसा हो, मैं अपने दुख-दर्द से अकेले ही जूझी हूं, समय जख्मों पर सबसे बड़ा मरहम होता है, मैंने बहुत सहा, लेकिन अब जो भी हुआ, उसे अपना लिया है, किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता, उस वक्त मैं इमोशनली तैयार नहीं थी, जिंदगी में अलग-अलग हालात आते हैं और हमें उनके अनुसार ही चलना पड़ता है, सभी ने मुझे स्पेस दिया, जिसकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी, मेरी फैमिली, मेरे दोस्त, मेरे करीबियों ने मेरा बुरे वक्त में साथ दिया’.
पुलिस अधीक्षक के लिए काम कर रहे थे, ग्रामीणों की हत्या कर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट
जब अमिताभ ने तोड़ी थी चुप्पी
अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूटने पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने विचार रखे थे और एक टॉक शो में उन्होंने कहा था, ‘यह एक संवेदनशील क्षण था, रिश्ते बन रहे हैं, रिश्ते टूट रहे हैं, यह किसी भी नौजवान के लिए दुखद हो सकता है और जाहिर तौर पर परिवार के लिए भी दुखद है, हम नहीं चाहते कि ऐसा किसी के साथ हो, लेकिन अगर परिस्थितियां मिलन के लिए अनुकूल नहीं हैं, तो बेहतर है कि आप अलग-अलग रास्ते अपनाएं और यही हुआ’. बता दें, अभिषेक और करिश्मा ने एकमात्र फिल्म हां मैंने भी प्यार किया है में साथ में काम किया था और इस फिल्म के बाद उनका रिश्ता पक्का हो गया था.



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती