कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे-130 पर बांगो थाना क्षेत्र के मदनपुर घाट पर एक तेज रफ्तार कार ने ब्रेकडाउन ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
9 अगस्त को है रक्षाबंधन, चांदी, रेशम या सोना…
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक मदनपुर घाट पर खराब हो गया था। ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ट्रक को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आकर दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौत हुई है।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



More Stories
LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Severe Cold In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।