कोरबा। एसईसीएल हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर एक जहरीला नाग सांप फन फैलाकर बैठा मिला। घटना रात करीब 9 बजे की है, जब पुजारी मंदिर बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सांप को गेट के पास देखा और घबराकर तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी।
अवैध रेत खनन का विरोध कर रहा था युवक, माफियाओं ने मारी गोली – गुस्साए ग्रामीणों ने घेरा पुलिस दल को
जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी मौके पर पहुंचे और सतर्कता के साथ करीब 5 फीट लंबे नाग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। मंदिर में नाग के दिखने से कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा, हालांकि पुजारी और श्रद्धालुओं की सतर्कता से कोई अनहोनी नहीं हुई।



More Stories
रायपुर: पुलिस कॉलोनी अमलीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘संविधान दिवस’, ठंड पर भारी पड़ा लोगों का उत्साह
GAD Order : GAD का बड़ा आदेश राजस्व मंत्री के OSD को पद से मुक्त किया गया
Kabaddi Champion : संजू देवी की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पर CM साय ने जताया गर्व