बालोद। Chhattisgarh के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक करीब 40 फीट ऊंचे रेलवे अंडरब्रिज से सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, लेकिन लोको पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
बाइक सहित ट्रैक पर गिरे युवक
घटना कुसुमकसा गांव के पास जम्ही रेलवे अंडरब्रिज की है। बताया गया कि दो युवक बाइक सहित सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। हादसे के वक्त सामने से ट्रेन आ रही थी, जिसे देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन समय रहते रुक गई, जिससे दोनों युवकों की जान बच गई।
दोनों के पैर टूटे, अस्पताल में भर्ती
हादसे में दोनों युवकों के पैर गंभीर रूप से टूट गए। गिरने के बाद दोनों युवक मदद की गुहार लगाते रहे। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बालोद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पिकनिक मनाने जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, भिलाई पावर हाउस क्षेत्र के रहने वाले चार युवक 31 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे अलग-अलग बाइक से पिकनिक मनाने दल्लीराजहरा जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। एक युवक बाइक सहित रेलवे ट्रैक पर गिरा, जबकि दूसरा पास की नाली में जा गिरा।
लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मालगाड़ी के लोको पायलट योगेश देशमुख ने रेलवे ट्रैक पर युवक और बाइक को पड़ा देख तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन रोक दी। इसके बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।



More Stories
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज
CG NEWS : नशे की कमाई पर बड़ी कार्रवाई, मुंबई विशेष कोर्ट के आदेश से 35 लाख की संपत्ति फ्रीज