डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में रविवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राम कलकसा और लतमर्रा मार्ग के बीच सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का खून से सना शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष आंकी जा रही है। शव पर बुरी तरह से डंडा और पत्थरों से हमले के निशान पाए गए हैं, खासकर चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान स्पष्ट हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।
शर्मनाक : नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा,
बता दें कि घटना की जानकारी ग्रामीणों ने देर रात करीब 11 बजे डोंगरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसे अज्ञात व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आम नागरिकों से शव की पहचान में सहयोग की अपील की है। आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।



More Stories
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर बॉर्डर पर चला सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन
Major Action In Mahasamund : 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की जब्ती
Jameen Vivaad : गरियाबंद में पुश्तैनी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, गांधी मैदान में न्याय की गुहार