Mohla Area Alert : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में वन्य जीवन की गतिविधियों के बीच जंगल के राजा शेर की मौजूदगी ने ग्रामीणों में डर और सतर्कता बढ़ा दी है। डीएफओ दिनेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि औंधी क्षेत्र के नवागढ़ के पास कक्ष क्रमांक 1080 में शेर की उपस्थिति दर्ज की गई है।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
शेर ने गाय का किया शिकार
वन विभाग के अनुसार, शेर ने एक गाय का शिकार किया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शेर के पगमार्क की पुष्टि की। इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने और शेर से छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी दी गई है।डीएफओ दिनेश पटेल ने बताया कि शेर द्वारा शिकार की गई गाय का मुआवजा देने के लिए पंचनामा तैयार किया जा रहा है।
सुरक्षा के उपाय और निगरानी
शेर की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए वन विभाग ने घटनास्थल पर ट्रैप कैमरा लगाया है। विभाग को आशंका है कि शेर ने आधा गाय निवाला बना लिया है और भविष्य में भी उसी क्षेत्र में लौट सकता है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि:
-
जंगल में अकेले न जाएं
-
शेर से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें
-
पशुधन की निगरानी रखें
ग्रामीणों और पशुपालकों के लिए अलर्ट
इस घटना के बाद मोहला क्षेत्र के ग्रामीण सतर्क हो गए हैं। विभाग ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा उपाय अपनाने और शिकार की गई गाय के आस-पास सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू