Raipur Lift Accident , रायपुर। राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब फेस–2 के G ब्लॉक में स्थापित लिफ्ट अचानक बेकाबू होकर तेज रफ्तार से नीचे की ओर आने लगी। घटना शाम करीब 10 बजे की बताई जा रही है। लिफ्ट में उस समय एक मां और उनकी छोटी बेटी मौजूद थीं। कुछ ही सेकेंड में लिफ्ट अनियंत्रित होने लगी, जिससे अंदर मौजूद दोनों घबरा गईं। गनीमत रही कि एक सुरक्षा फीचर एक्टिव हो गया और लिफ्ट बीच में ही रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट के अचानक झटके खाने और आसपास के लोगों के भयभीत होने के पल साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोसायटी के अन्य निवासी भी चिंता में हैं। कई लोगों ने प्रबंधन पर लिफ्ट की मरम्मत और समय-समय पर मेंटेनेंस न कराने के आरोप लगाए हैं।
सूचना मिलने पर बिल्डिंग मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के कंट्रोल सिस्टम में अचानक तकनीकी फॉल्ट आया, जिसके कारण यह अनियंत्रित हो गई। एक्सपर्ट टीम को बुलाकर मशीनरी और सेफ्टी सिस्टम की जांच कराई जा रही है।
मां-बेटी को घटना के तुरंत बाद बाहर निकाल लिया गया। दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे के बाद सदमे में बताई जा रही हैं। सोसायटी निवासियों ने पूरी घटना की लिखित शिकायत बिल्डिंग एसोसिएशन और नगर निगम अधिकारियों को भेजी है।
निवासियों का कहना है कि सोसायटी में लिफ्ट मेंटेनेंस को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति जस की तस रही। अब इस घटना के बाद लोग प्रबंधन से सख्त कार्रवाई और नियमित तकनीकी जांच सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। शहर में लिफ्ट सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
SDM Office : रीकाउंटिंग के बदले 10 लाख की मांग! SDM के रीडर पर गंभीर आरोप
Raigarh Police : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, रायगढ़ पुलिस की सटीक ट्रैकिंग
Rishvat Maangane ka Maamala : थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला से पैसों की मांग, प्रधान आरक्षक लाइन अटैच