Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Lift Accident

Raipur Lift Accident

Raipur Lift Accident : सोसायटी लिफ्ट अचानक हुई अनियंत्रित, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Raipur Lift Accident , रायपुर। राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब फेस–2 के G ब्लॉक में स्थापित लिफ्ट अचानक बेकाबू होकर तेज रफ्तार से नीचे की ओर आने लगी। घटना शाम करीब 10 बजे की बताई जा रही है। लिफ्ट में उस समय एक मां और उनकी छोटी बेटी मौजूद थीं। कुछ ही सेकेंड में लिफ्ट अनियंत्रित होने लगी, जिससे अंदर मौजूद दोनों घबरा गईं। गनीमत रही कि एक सुरक्षा फीचर एक्टिव हो गया और लिफ्ट बीच में ही रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Skanda Shashthi 2025 : भगवान कार्तिकेय की आराधना से दूर होंगी जीवन की बाधाएं, जानें पूजा विधि और खास मंत्र

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट के अचानक झटके खाने और आसपास के लोगों के भयभीत होने के पल साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोसायटी के अन्य निवासी भी चिंता में हैं। कई लोगों ने प्रबंधन पर लिफ्ट की मरम्मत और समय-समय पर मेंटेनेंस न कराने के आरोप लगाए हैं।

सूचना मिलने पर बिल्डिंग मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के कंट्रोल सिस्टम में अचानक तकनीकी फॉल्ट आया, जिसके कारण यह अनियंत्रित हो गई। एक्सपर्ट टीम को बुलाकर मशीनरी और सेफ्टी सिस्टम की जांच कराई जा रही है।

मां-बेटी को घटना के तुरंत बाद बाहर निकाल लिया गया। दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे के बाद सदमे में बताई जा रही हैं। सोसायटी निवासियों ने पूरी घटना की लिखित शिकायत बिल्डिंग एसोसिएशन और नगर निगम अधिकारियों को भेजी है।

निवासियों का कहना है कि सोसायटी में लिफ्ट मेंटेनेंस को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति जस की तस रही। अब इस घटना के बाद लोग प्रबंधन से सख्त कार्रवाई और नियमित तकनीकी जांच सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। शहर में लिफ्ट सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

About The Author