Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Hostel incident : आदिवासी छात्र का चेहरा खौलते तेल से झुलसा, अधीक्षक हटाए गए

Hostel incident :  बस्तर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित बारदा ग्राम पंचायत के आदिवासी बालक छात्रावास (आश्रम) से एक चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। छात्रावास में खाना बनाते समय हुए एक गंभीर हादसे में, टुमन भद्रे नामक एक छात्र का चेहरा खौलते हुए तेल से बुरी तरह झुलस गया है।

PM Kisan Yojana : PM Kisan 21वीं किस्त क्यों रुकी? सरकार ने बताई बड़ी वजह, लाखों किसानों के नाम हटाए गए

क्या हुआ था आश्रम में?

बताया जा रहा है कि यह घटना एक दिन पहले की है जब छात्र टुमन भद्रे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रावास में खाना बनाने का काम कर रहा था। इसी दौरान, खौलता हुआ तेल अचानक उस पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इस हादसे का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि जब यह घटना हुई, उस समय छात्रावास के अधीक्षक सोनाधर गोयल और रसोइया दोनों ही ड्यूटी से नदारद थे। बच्चों ने किसी तरह इस घटना की जानकारी अधीक्षक को दी।

छात्र की स्थिति गंभीर, इलाज जारी

गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे का चेहरा और त्वचा बुरी तरह जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन का त्वरित एक्शन: अधीक्षक पर गिरी गाज

इस गंभीर लापरवाही की जानकारी मिलते ही आदिवासी विकास विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।सहायक आयुक्त जीएस सोरी ने मीडिया को बताया कि:

  • छात्रावास अधीक्षक सोनाधर गोयल को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
  • गोयल को बतौर शिक्षक उनके मूल पद पर वापस भेजने की कार्रवाई की गई है।
  • लापरवाही के लिए रसोइया को भी नोटिस जारी कर उससे कारण बताओ जवाब मांगा गया है।

इस घटना ने छात्रावासों में छात्रों की सुरक्षा और अधीक्षकों की उपस्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About The Author