Fetal case, रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) परिसर में शुक्रवार सुबह एक भ्रूण (Fetus) मिलने की सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध बुर्के में दो महिलाएं और उनके साथ दो पुरुष दिखाई दिए हैं, जिनकी तलाश पुलिस अब सक्रिय रूप से कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधि
सूत्रों के अनुसार, पुलिस द्वारा खंगाले गए अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज में वे संदिग्ध महिलाएं स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं, जिन्होंने पूरा शरीर ढंकने वाला बुर्का पहना हुआ था। फुटेज से पता चला है कि ये महिलाएं उस स्थान के ठीक पास रुकीं थीं, जहां से बाद में भ्रूण बरामद हुआ।पुलिस की शुरुआती जांच: यह सामने आया है कि दोनों महिलाएं अलग-अलग वाहनों से अस्पताल परिसर पहुंची थीं। वे परिसर में केवल तीन मिनट तक रुकीं और सीधे डस्टबिन के आस-पास मंडराती रहीं, जिसके बाद वे तुरंत रवाना हो गईं।
RBI Governor Sanjay Malhotra : अधिग्रहण फाइनेंसिंग पर लगी रोक हटी, अब कंपनियों को मिलेगा आसान लोन
पहचान में जुटी पुलिस
चूंकि महिलाओं ने बुर्का पहना था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं और उनके साथ मौजूद दो पुरुषों की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मौदहापारा पुलिस ने अस्पताल परिसर के चार कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।
अस्पताल सुरक्षा पर उठे सवाल
इतनी संवेदनशील वस्तु का अस्पताल के खुले परिसर के डस्टबिन में फेंका जाना, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में इस तरह की हरकतें कैसे हो गईं, यह जांच का एक महत्वपूर्ण बिंदु है।पुलिस इस मामले को अत्यंत संवेदनशीलता से ले रही है और जल्द से जल्द संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ करने का प्रयास कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण कहाँ से लाया गया और इसे फेंकने के पीछे क्या उद्देश्य था।



More Stories
LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Severe Cold In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।