रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में हुए कथित घोटाले की CBI जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह योजना केंद्र सरकार की गरीबों के लिए सबसे बड़ी पहल थी, लेकिन इसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है।
Vastu Tips : टूटी या खंडित मूर्तियां बनती हैं दुर्भाग्य का कारण
अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीबों के सिर पर छत का सपना दिखाकर PMAY फंड में भारी घोटाला किया गया है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीबों के अधिकारों की रक्षा हो सके।
जोगी ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि योजना के तहत आवंटित धन का बड़ा हिस्सा फर्जी लाभार्थियों और ठेकेदारों तक पहुंचा, जबकि वास्तविक गरीब अब भी घर का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि इस मामले की जांच CBI जैसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके और जिम्मेदारों को सजा मिले।



More Stories
Chandrakhuri Ram Statue : मकर संक्रांति के बाद चंद्रखुरी में विधि-विधान के साथ होगी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना
CG NEWS : 5 लाख मिलने के बाद बढ़ा लालच, 25 लाख दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला
Chhattisgarh Dearness Allowance : सीएम साय की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 58%; चंद्रखुरी में जल्द स्थापित होगी प्रभु राम की नई प्रतिमा