Non-standard medicines केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की सितंबर 2025 की रिपोर्ट ने दवा बाजार में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 112 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता जांच में फेल पाए गए हैं, जबकि एक दवा नकली (स्प्यूरियस) पाई गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह नकली दवा छत्तीसगढ़ में बेची जा रही थी।
कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का भूकंप, जनहानि की खबर नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 10 दवाओं के सैंपल जांच में असफल रहे हैं। इनमें से 9 दवाएं “अमानक गुणवत्ता” (Not of Standard Quality – NSQ) की श्रेणी में आईं, जबकि एक दवा पूरी तरह नकली पाई गई।
SIMS broker caught: सिम्स में दलाल पकड़ा गया, मरीज को निजी अस्पताल भेजने की कोशिश नाकाम
इन अमानक दवाओं में एल्बेंडाजोल टैबलेट, पैरासिटामॉल टैबलेट, और फंगल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली क्रीम शामिल हैं।
CDSCO ने यह सैंपल देशभर से एकत्र किए थे और इन्हें विभिन्न सरकारी प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए भेजा गया था।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई