Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

girl attacked with knife: पेट्रोल पंप पर काम कर रही युवती पर हमला, आरोपी हिरासत में

girl attacked with knife अंबिकापुर| छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवती का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Theft at officers houses: छत्तीसगढ़ में संगठित गिरोह का आतंक? दो जिलों में एक जैसी चोरियां


हमले के बाद आरोपी भागने की फिराक में था

घटना उस वक्त हुई जब युवती रोज की तरह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक अचानक वहां पहुंचा और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और वहीं गिर पड़ी। आरोपी हमला करने के बाद चाकू मौके पर छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

मस्क ₹44 लाख करोड़ संपत्ति वाले दुनिया के पहले बिजनेसमैन:10 साल में नेटवर्थ 34 गुना बढ़ी


About The Author