minor fake note case कांकेर, 1 अक्टूबर 2025| कांकेर पुलिस ने नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे दो नाबालिगों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹100 मूल्य के कुल 53 जाली नोट बरामद किए गए हैं। दोनों किशोर दुकानों में नकली नोट देकर सामान खरीदने की फिराक में थे।
पुलिस को 30 सितंबर की शाम सूचना मिली थी कि शहर में दो युवक नकली नोट का इस्तेमाल कर दुकानों में ठगी कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलीसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा और एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में कांकेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
liquor scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, 3,000 करोड़ की लूट पर ईडी का शिकंजा, 30 अफसर तलब
जामा तलाशी में खुलासा
छापेमारी के दौरान एक किशोर के लोवर की जेब से 18 नकली नोट और दूसरे के जींस की जेब से 28 जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ के बाद मिले सुरागों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को अतिरिक्त 7 नोट और मिले, जिससे कुल 53 जाली नोट जब्त किए गए।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर