रायपुर/जशपुर।’ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बागबहार में विश्राम गृह भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए की मंजूरी दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा, जिले के फरसाबहार में भी विश्राम गृह के निर्माण के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इससे क्षेत्रवासियों को सुविधाजनक विश्राम और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए आधुनिक भवन उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के तहत ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएँ और जिले में पर्यटन तथा प्रशासनिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर