नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की। नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू हो गई हैं। इस कदम से उपभोक्ताओं की जेब और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन सत्र में संबोधन देते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आगे भी टैक्स दरों में कटौती पर विचार कर रही है। उन्होंने जीएसटी की दरों में और कमी के संकेत भी दिए, जिससे कारोबारियों और आम लोगों के लिए राहत की उम्मीद बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य न केवल कारोबार को बढ़ावा देना है, बल्कि उपभोक्ताओं की सुविधा और खरीद क्षमता को भी मजबूत करना है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और व्यापारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव आएगा।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र