Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

GST Rate Cut : पीएम मोदी ने दी अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी की संकेत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की। नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू हो गई हैं। इस कदम से उपभोक्ताओं की जेब और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच बहस, शुभमन गिल ने भी लिया हिस्सा

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन सत्र में संबोधन देते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आगे भी टैक्स दरों में कटौती पर विचार कर रही है। उन्होंने जीएसटी की दरों में और कमी के संकेत भी दिए, जिससे कारोबारियों और आम लोगों के लिए राहत की उम्मीद बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य न केवल कारोबार को बढ़ावा देना है, बल्कि उपभोक्ताओं की सुविधा और खरीद क्षमता को भी मजबूत करना है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और व्यापारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव आएगा।

About The Author