Categories

September 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

शुभमन

शुभमन

क्रिकेट में चमक बिखेर रहे शुभमन गिल, दो महान खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के नए पोस्टर ब्वॉय शुभमन गिल के नाम की इस समय चारों तरफ चर्चा है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के कप्तान बने। हाल ही में एशिया कप में भी उन्हें टी20 टीम की उप-कप्तानी मिली। भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान वह पहले से ही हैं। गिल ने धीरे-धीरे ही अपने पैर जमाए हैं और वह भारत के अगले सुपरस्टार क्रिकेटर की राह पर हैं। इस सफर की शुरुआत उन्होंने दो महान क्रिकेटरों को देखकर की थी। एक पॉडकास्ट में गिल ने बताया है कि वह इन खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं। इन दो खिलाड़ियों में उन्होंने रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है। गिल ने रोहित के साथ काफी समय बिताया है। उनके साथ गिल ने भारत के लिए कई बार ओपनिंग की है। CG में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मामा-भांजे की मौत, पत्नी व दो बेटियां गंभीर

ये हैं दो दिग्गज

गिल ने कहा है कि वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विराट कोहली का नाम लिया है। एप्पल म्यूजिक के पॉडकास्ट पर गिल ने कहा, “मेरे दो आदर्श हैं। पहले हैं सचिन तेंदुलकर। वह मेरे पिता के फेवरेट थे और क्रिकेट में मैं उन्हीं के कारण आया। वह 2013 में रिटायर हो गए। इस दौरान जब मैं क्रिकेट को समझने लायक हो गया, सिर्फ स्किल्स के तौर पर नहीं बल्कि मानसिक और रणनीतिक तौर पर, तब मैं विराट कोहली को फॉलो करने लगा।” उन्होंने कहा, “वह जिस तरह से अपना काम करते थे वो मुझे पसंद था। खेल के लिए जो उनका पास जुनून था और जो भूख लेकर वह मैदान पर उतरा करते थे। आप स्किल्स सीख सकते हैं, तकनीक सीख सकते है, लेकिन भूख ऐसी चीज है जो आपके पास होती है या नहीं होती है। विराट के पास ये थी और इसने मुझे प्रेरित किया।” देखा जाए तो गिल को निखारने में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का अहम रोल रहा है। गिल इस बात को कई बार कह चुके हैं और युवराज को कई बार गिल के खेल में सुधार करने की सलाह देते हुए देखा भी गया है।

गिल पर है बड़ी जिम्मेदारी

गिल के कंधों पर आने वाले दिनों में काफी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। भारतीय टीम में रोहित और कोहली नहीं हैं। गिल टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। बीसीसीआई उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तानी देने के बारे में सोच रहा है, ऐसे में गिल पर जिम्मेदारियों का भार आने वाला है और देखना होगा कि वह इसे किस तरह से संभालते हैं।

About The Author