Categories

January 27, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आए CRPF इंस्पेक्टर और आरक्षक, रायपुर रेफर

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। मालेवाही थाना क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर आईईडी (IED) की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।

अमलीडीह रायपुर में आकाशीय बिजली का कहर: स्कूल परिसर में फुटबॉल खेलते 10वीं के छात्र की मौत

 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह सातधार पुल से आगे उस वक्त हुई, जब सुरक्षाबल के जवान इलाके में गश्त कर रहे थे। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे यह विस्फोटक लगा रखा था।

विस्फोट के बाद, घायल जवानों को तत्काल मौके से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जल्द ही रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

About The Author