सोशल मीडिया के दौर में कोई भी बच नहीं सकता। पुराने वीडियो भी अब खंगाले जाते हैं और सालों पुराने बयानों पर लोगों का ध्यान खिंचा चला जाता है। कई बार एक्टर्स को सालों बाद ट्रोलिंग का सिकार होना पड़ता है और अब हाल ही में इसका एक उदाहरण देखने को मिला। अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ की हीरोइन मृणाल ठाकुर बुरी तरह फंसी हैं। दरअसल उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वो बिपाशा बसु को बॉडी शेम कर रही थीं। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और लोग उन्हें जमकर फटकार लगाने लगे। लोगों की लताड़ के बाद एक्ट्रेस को अपनी गलती समझ आई और उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।
CG News : घर में आया करैत, 9 माह की मासूम ने खिलौना समझकर चबा डाला… सांप की मौत, बच्ची सुरक्षित
मृणाल ठाकुर का स्पष्टीकरण और माफी
हाल ही में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को बिपाशा बसु पर टिप्पणी कर रही है। यह वीडियो उनके टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ के समय का है, जिसमें मृणाल अपने सह-कलाकार अर्जित तनेजा के साथ एक इंटरव्यू दे रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मृणाल की आलोचना शुरू हो गई, जिसके बाद अब अभिनेत्री ने सामने आकर माफ़ी मांगी है। गुरुवार को मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा करते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने किशोरावस्था में कई मूर्खतापूर्ण बातें कही थीं, जिनमें से एक यह भी थी।
माफी में मृणाल ठाकुर ने क्या कहा?
उन्होंने लिखा, ’19 साल की उम्र में मैंने किशोरावस्था में कई मूर्खतापूर्ण बातें कहीं। मुझे हमेशा अपनी आवाज़ का वज़न समझ नहीं आता था या यह भी नहीं पता था कि मजाक में भी शब्द कितना आहत कर सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे गहरा खेद है। मेरा इरादा कभी किसी की बॉडी शेमिंग करने का नहीं था। यह एक इंटरव्यू में मजाकिया मजाक था जो हद से ज्यादा हो गया। लेकिन मैं समझती हूँ कि यह कैसे हुआ और काश मैंने अपने शब्दों को अलग तरह से चुना होता।’
Kishtwar Cloudburst Update: अब तक 65 शव बरामद, बड़ी संख्या में नदी में बह गए लोग
वायरल हुआ था ये वीडियो
वायरल वीडियो में मृणाल और अर्जित मजाक में एक-दूसरे को अलग-अलग शारीरिक चुनौतियां दे रहे थे। अर्जित ने मृणाल को शीर्षासन करने को कहा, जिस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह बैठ जाएंगी जबकि अर्जित सिर के बल खड़े रहेंगे। इसके बाद जब पुश-अप्स की बात आई तो मृणाल ने कहा कि अर्जित को शायद एक मर्दाना और गठीली लड़की पसंद होगी और आगे जोड़ा, ‘जाओ बिपाशा से शादी करो… सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक है?’ हालांकि यह बात मजाक के रूप में कही गई थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने इसे बॉडी शेमिंग बताया और मृणाल की आलोचना की।



More Stories
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
Prabhas Flop Movie : हॉरर-कॉमेडी में प्रभास का एक्सपेरिमेंट क्यों बन गया बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका
Anupam Kher : फिटनेस के मामले में 56 साल के रवि किशन को भी दी कड़ी टक्कर