राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में बोरवेल पार्ट्स कारोबारी चिराग जैन से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण लूटने की वारदात ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की 6 टीमें शहरभर में सक्रिय हैं। अब तक 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं, जिनमें कुछ संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई इलाकों में नाकेबंदी और तलाशी अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-5 देवेंद्र नगर स्थित श्री इंटरप्राइजेज के संचालक चिराग जैन अपने मित्र प्रफुल्ल के साथ जा रहे थे, तभी लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पीड़ित द्वारा दिए गए बयानों में विरोधाभास मिला है। जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगेहाथ पकड़ा, एसीबी ने की कार्रवाई
पानी में डूबने से दो मौतें, मासूम और वृद्ध महिला की हुई जान
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब