राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में बोरवेल पार्ट्स कारोबारी चिराग जैन से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण लूटने की वारदात ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की 6 टीमें शहरभर में सक्रिय हैं। अब तक 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं, जिनमें कुछ संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई इलाकों में नाकेबंदी और तलाशी अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-5 देवेंद्र नगर स्थित श्री इंटरप्राइजेज के संचालक चिराग जैन अपने मित्र प्रफुल्ल के साथ जा रहे थे, तभी लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पीड़ित द्वारा दिए गए बयानों में विरोधाभास मिला है। जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
Mona Sen : छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष बनीं मोना सेन
Murder over cooking: पारिवारिक विवाद में हत्या, बहू ने हथौड़े से की वारदात
Diwali Gift to workers: मुख्यमंत्री की सौगात, मजदूरों के लिए दिवाली बनी खास, मिले करोड़ों रुपये