INDIA US Trade War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का पहला चरण आज से प्रभावी हो गया है। इस टैरिफ का सीधा असर भारत के कई प्रमुख व्यापार क्षेत्रों पर पड़ने वाला है।

व्हाइट हाउस द्वारा 30 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत को अब अमेरिका को कपड़ा/वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, झींगा, चमड़ा एवं जूते-चप्पल, रसायन और विद्युत एवं यांत्रिक मशीनरी के निर्यात पर 25% अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
रूस से तेल खरीद पर भी ट्रंप का हमला
इतना ही नहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को भारत द्वारा रूसी तेल खरीद को लेकर और 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इसके साथ ही भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, जो अब तक किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाया गया सबसे अधिक शुल्क है।
पीएम मोदी का सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अमेरिकी फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।” उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान कहा कि अगर उन्हें किसानों के हितों की रक्षा के लिए कीमत चुकानी पड़े, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कृषि और डेयरी पर भारत की स्पष्ट नीति
गौरतलब है कि अमेरिका लंबे समय से भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में व्यापार की छूट चाहता रहा है, लेकिन भारत ने दो टूक कहा है कि इन क्षेत्रों में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि घरेलू किसानों और डेयरी उद्योग को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
More Stories
48वीं AGM में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान—जियो IPO अगले साल जून तक
भारत 2038 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, EY की रिपोर्ट में दी गई भविष्यवाणी
इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग: ITR-1, ITR-2, ITR-3 और ITR-4 में से कौन सा फॉर्म है आपके लिए सही?