बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में स्कैंडल्स, अफेयर्स और विवाद कोई नई बात नहीं हैं। अभिनेत्रियां अक्सर अपने निजी और पेशेवर जीवन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, चाहे वो किसी से फिल्मी रिश्ता हो, तलाक या फिर विवादित कनेक्शन, लेकिन इस बार कहानी किसी बॉलीवुड या साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की एक ऐसी अदाकारा की है, जो न सिर्फ अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि एक बेहद सनसनीखेज नाम से भी जोड़ी गईं, जो अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मेहविश हयात की।
ED का चैतन्य बघेल को लेकर खुलासा, शराब घोटाले का 16 करोड़ 70 लाख कमीशन लिए थे
कौन हैं मेहविश हयात?
मेहविश का नाम पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे कामयाब और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन उनके करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया, जब उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया और यहीं से शुरू हुई एक और विवादों से भरी कहानी। मेहविश ने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘जवानी फिर नहीं आनी’ (2015) से की थी। इसके बाद वह ‘एक्टर इन लॉ’ (2016), ‘पंजाब नहीं जाऊंगी’ (2017), ‘लोड वेडिंग’ (2018) और ‘लंदन नहीं जाऊंगा’ (2022) जैसी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्मों में नजर आईं। ये फिल्में पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती हैं और मेहविश को एक सफल कमर्शियल हीरोइन के तौर पर स्थापित करती हैं।
दाऊद इब्राहिम से जुड़ने की अफवाह
साल 2019 में जब मेहविश हयात को पाकिस्तान सरकार ने नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा, तभी से उनके बारे में अफवाहें फैलने लगीं कि उन्हें यह सम्मान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मदद से मिला है। कुछ रिपोर्ट्स में यह तक दावा किया गया कि दाऊद एक आइटम नंबर में उन्हें देखने के बाद उनके प्रति आकर्षित हो गया था और उसने उन्हें पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में प्रमुख भूमिकाएं दिलवाने में मदद की। यह भी कहा गया कि मेहविश और दाऊद के बीच का रिश्ता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि पेशेवर रूप से भी उन्हें ऊंचाई तक ले गया। हालांकि, मेहविश हयात ने कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है।
ED का चैतन्य बघेल को लेकर खुलासा, शराब घोटाले का 16 करोड़ 70 लाख कमीशन लिए थे
फन्ने खां में मिल सकती थी ऐश्वर्या की जगह
एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब यह खबर आई कि मेहविश हयात को बॉलीवुड फिल्म ‘फन्ने खां’ में पहले ऐश्वर्या राय की भूमिका के लिए चुना जा रहा था। हालांकि, यह बात अंतिम रूप नहीं ले सकी और बाद में वह भूमिका ऐश्वर्या राय बच्चन को ही मिली। इससे यह जरूर साफ हो गया कि मेहविश को बॉलीवुड में भी गंभीरता से लिया जा रहा था।
राजनीति में कदम रखने की इच्छा
फिल्मों के अलावा मेहविश हयात का राजनीति में गहरी रुचि रखना भी चर्चा का विषय रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि वह एक दिन पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर इमरान खान जैसे क्रिकेटर देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो एक अभिनेता क्यों नहीं? मुझे लगता है कि हमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए राजनीति में आना चाहिए।’ मेहविश हयात तमाम राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती रही हैं। वो भारत-पाक विवाद पर भी बोलने से पीछे नहीं रहतीं।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर