रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। पूर्व सीएम के साथ उनकी बेटी और बहु भी है। बता दें कि चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक ED ने अपनी रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के ED ऑफिस के एक कमरे में चैतन्य को बंद कर रखा गया है। जहां अधिकारी केस से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं। बेटे से मुलाकात के बाद रविवार रात भूपेश बघेल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शनिवार (19 जुलाई) को इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इसमें भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है।
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है। एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।
More Stories
Mad Dog : के हमले में 18 लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत
Naxalite surrender: नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 39 हथियारों के साथ किया सरेंडर
Government office fire safety : कलेक्टोरेट में सुरक्षा में लापरवाही! फायर सेफ्टी यंत्र दो माह से एक्सपायर, अफसर हैं बेफिक्र