गर्मियों में कूलिंग का बजट फ्रेंडली समाधान तलाश रहे हैं? तो आपके लिए एक शानदार मौका है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 1.5 टन वाले Split ACs पर भारी छूट दी जा रही है। Lloyd, TCL, Onida और Acer जैसे नामी ब्रांड्स के ACs अब आधी या उससे भी कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन डील्स पर—
Lloyd 1.5 Ton Split AC
लोकप्रिय ब्रांड Lloyd का 1.5 टन स्प्लिट AC अब ₹28,990 में उपलब्ध है। इस पर 48% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और 48 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में भी दमदार कूलिंग देता है।
Acer 1.5 Ton Split AC
Acer का यह मॉडल ₹29,990 की कीमत में मिल रहा है। इसमें 5050W की कूलिंग कैपेसिटी और 3 स्टार एनर्जी रेटिंग है। Flipkart पर इस पर 50% तक की छूट मिल रही है।
TCL 1.5 Ton Split AC
TCL का 1.5 टन स्प्लिट AC भी ₹30,000 से कम में मिल रहा है। इसमें 5-in-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी, दो-तरफा एयरफ्लो और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियां दी गई हैं। यह AC भी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है।
Onida 1.5 Ton Split AC
Onida का यह AC सिर्फ ₹27,490 की कीमत में उपलब्ध है। इसमें भी 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह मॉडल 3 स्टार रेटिंग और 5-in-1 कन्वर्टिबल कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह AC 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।



More Stories
26 Jan 2026 Crime Incidents: शहर में चोरी, मारपीट और नशे के आरोपियों पर कसा शिकंजा।
25 Jan 2026 Crime Incidents: शहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज
24 Jan 2026 Crime Incidents: चोरी, ठगी, मारपीट व महिला अपराध पर पुलिस सख्त;