Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

“अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़: बिना लाइसेंस शराब बेचते ढाबा मैनेजर को पुलिस ने दबोचा”

रायपुर/बिलासपुर.  कोटा पुलिस ने देर रात ढाबा, लॉज व होटल में दबिश देकर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. माहामाया ढाबा में बिना लाईसेंस के शराब बिक्री की जा रही थी. पुलिस की टीम ने दबिश देकर मैनेजर को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है.

महतारी दुलार योजना: कोरोना प्रभावित बच्चों को लाभ से वंचित होने की चिंता, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण पहल पर सवाल

कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि ग्राम गोबरीपाठ स्थित महामाया ढाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. ढाबा को सामान्य मदिरालय के रूप में उपयोग कर लोगों को शराब परोसा जाता है. सूचना पर पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात ढाबा में छापामार कार्रवाई की.

आरोपी मैनेजर धनीराम मानिकपुरी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि मैनेजर के पास शराब बेचने के लिए कोई लाइसेंस नहीं है. इसके बाद बिना लाइसेंस के आम लोगों को शराब बेच रहा था. इस मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की.

About The Author