रायपुर/बिलासपुर. कोटा पुलिस ने देर रात ढाबा, लॉज व होटल में दबिश देकर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. माहामाया ढाबा में बिना लाईसेंस के शराब बिक्री की जा रही थी. पुलिस की टीम ने दबिश देकर मैनेजर को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है.
कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि ग्राम गोबरीपाठ स्थित महामाया ढाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. ढाबा को सामान्य मदिरालय के रूप में उपयोग कर लोगों को शराब परोसा जाता है. सूचना पर पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात ढाबा में छापामार कार्रवाई की.
आरोपी मैनेजर धनीराम मानिकपुरी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि मैनेजर के पास शराब बेचने के लिए कोई लाइसेंस नहीं है. इसके बाद बिना लाइसेंस के आम लोगों को शराब बेच रहा था. इस मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की.



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप