कोरबा। जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। इस बार विवाद में पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उनके साथी शामिल रहे, जिनका गजरा ऑफिसर्स कॉलोनी के पास दो युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाने पहुंच गए, जहां उनकी तीखी बहस हुई।
छत्तीसगढ़ में न्यूनतम वेतन संशोधन की मांग, श्रमिक संघ ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
थाना परिसर में हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी दोनों पक्षों से अल्कोहल मीटर से जांच कराने की बात कह रहे हैं।
इसी दौरान एक पक्ष के लोग चार सवारी के साथ एक वाहन में थाना परिसर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
More Stories
दामाद के आने की खुशी में ससुराल में बना था चिकन, खाने से दो की मौत
सराफा व्यवसायी बेच रहा था चोरी के जेवरात, खैरागढ़ से हुई गिरफ्तारी
आबकारी आरक्षक की परीक्षा में हाथों से कलावा काटने पर बढ़ा विवाद, हिन्दू संगठनों की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की चार सदस्यीय जांच समिति…