जगदलपुर। शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में एक शातिर चोर गिरोह ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए उनका पर्स पार कर दिया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में पर्ची कटवाने के लिए लाइन में खड़े थे। तभी नीली टी-शर्ट पहने एक युवक ने चुपचाप उनका पर्स निकाल लिया और पीछे खड़ी एक युवती को थमा दिया।
घटना इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ समझ नहीं सके। घटना की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने तुरंत परपा थाना पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फुटेज में युवक की पहचान की जा रही है और युवती की तलाश भी जारी है। वहीं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का अनुरोध किया गया है।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई