धमतरी।’ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ घर में घुस आया। सोनामगर गांव में उत्तम साहू के घर के टॉयलेट में वह छिपकर बैठा था। रविवार को घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो किसी जानवर का पूंछ दिखा, जिसके बाद बड़े जानवर होने की आशंका में दरवाजा बंद कर दिए।
मामला नगरी इलाके का है। तेंदुए को टॉयलेट से आंगन होते हुए बाहर निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। तेंदुआ छत से पर्दे में आया और फिर सड़क पर आ गया। कुछ लोगों को देखकर वह पहले उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन डर के कारण सीधे पहाड़ी की ओर भाग गया। वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की उम्र करीब 10 साल की थी।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना : अमित शाह से मिले सीएम साय, प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियानों और उपलब्धियों की दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चा
रायपुर में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 28 से 30 जुलाई को आयोजन में स्मार्टफोन और कीबोर्ड प्रशिक्षण