Samsung जल्द ही Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इन अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से जुड़ी कई जानकारियों की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित OneUI 8 के साथ आने वाले पहले डिवाइसेज़ हो सकते हैं। फिलहाल यह नया कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम टेस्टिंग फेज में है, लेकिन Android 16 के लॉन्च होते ही सैमसंग इसे अपने फ्लैगशिप फोन्स के लिए रोलआउट कर देगा।
Android 16 पर चलने वाले पहले फोल्डेबल फोन?
सैमसंग ने अपने न्यूजरूम पोस्ट में OneUI 8 का इंटरफेस शोकेस किया है, जो Android 16 पर आधारित है। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि उसके नए फोल्डेबल फोन इसी OS के साथ लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इन डिवाइसेज़ को 2025 की दूसरी छमाही में, संभवतः जुलाई या अगस्त में, ग्लोबली पेश कर सकता है।
आ सकते हैं तीन फोल्डेबल मॉडल
इस बार सैमसंग केवल दो नहीं, बल्कि तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है—Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और एक नया Galaxy Z Flip FE मॉडल। तीनों ही फोन Android 16 आधारित OneUI 8 के साथ पेश किए जा सकते हैं। इनमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही, फोल्डिंग मैकेनिज़्म और हिंज डिज़ाइन में भी बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं।
गूगल के साथ साझेदारी का असर
सैमसंग और गूगल के बीच कई साल पहले हुई रणनीतिक साझेदारी के तहत, सैमसंग को गूगल के नए Android वर्जन जल्दी मिल जाते हैं। इसी वजह से पिक्सल डिवाइसेज़ के साथ-साथ सैमसंग के फ्लैगशिप फोन जैसे Galaxy S सीरीज़ और Z सीरीज़ को भी Android के लेटेस्ट अपडेट्स समय पर मिलते हैं। यही कारण है कि Z Fold 7 और Z Flip 7 को Android 16 के साथ लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है।



More Stories
11 Jan 2026 Raipur Crime Update: 20 लाख की दवा चोरी, 11 लाख का गबन और सड़क हादसों में दो की मौत; आरोपी गिरफ्तार।
10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले
9 Jan 2026 Raipur Crime Updates:हत्या, अपहरण, बड़ी ठगी और नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई